मंत्रिमंडल बैठक : उप्र पुलिस तथा फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी

लखनऊ। जनपद लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविदयालय की स्थापना के लिए विधानमंडल के दोनों सदनों में लाए जाने वाले उप्र पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविदयालय विधेयक 2020 के मसौदा (ड्राफ्ट) को मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उप्र पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविदयालय विधेयक 2020 के मसौदे (ड्राफ्ट) को मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश का पहला पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थापित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में 75 जनपद हैं। पुलिस प्रणाली के अनुसार इन 75 जनपदों को आठ जोन एवं 18 परिक्षेत्रों में विभक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में जीआरपी व प्रशिक्षण जोन, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, पांच फोरेंसिंक साइंस प्रयोगशालाएं- जनपद लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद व मुरादाबाद में स्थापित हैं।

छह फोरेंसिक साइंस प्रयोगशालाएं- जनपद प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, अलीगढ़, गोण्डा व झांसी में स्थापित किए जाने की कार्यवाही चल रही है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त भारत के राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, मालद्वीप, श्रीलंका इत्यादि के छात्र फोरेंसिक साइंस के विभिन्न विषयों में यहां पढ़ाई कर सकेंगे।

इन सभी विषयों के लिए राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, न्यायपालिका, पुलिस, वैज्ञानिक, समाजशास्त्री भी इस संस्थान से प्रशिक्षण व विशेष अधिनियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है...

रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक 22 हजार तक सस्ती, ग्राहकों को बड़ा फायदा

नयी दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने 22 सितंबर से अपनी 350 सीसी बाइक श्रृंखला की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा...

हीरो मोटोकॉर्प अपने विभिन्न मॉडल के दाम 15,743 रुपये तक घटाएगी

नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि वह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती का पूरा...