जम्मू-कश्मीर गांदरबल जिले से आज सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जाने वाली एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सिंध नदी में जा गिरी। यह दुर्घटना गांदरबल के कुल्लन इलाके में स्थित पुल पर एक तीखे मोड़ पर हुई, जब बस फिसल गई और सीधे नदी में जा समाई।
मोड़ पर ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन
गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के अनुसार, घटना तड़के उस वक्त हुई जब बस जवानों को लाने के लिए जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस उस समय खाली थी और एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण वाहन सीधे पुल से नीचे सिंध नदी में गिर गया। बस का चालक मामूली रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लापता हथियारों की खोज में जुटी टीमें
हादसे के बाद बस से कुछ हथियारों के गायब होने की सूचना मिली, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता और भी बढ़ गई। मौके पर तुरंत बचाव और तलाशी अभियान शुरू किया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की गांदरबल यूनिट और गुंड सब-कंपोनेंट की संयुक्त टीम ने नदी में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अब तक नदी से तीन हथियार बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अभियान अभी भी जारी है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
हथियारों के गायब होने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी भी जवान के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हथियारों की बरामदगी प्राथमिकता है। SDRF की टीमें नदी के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।
स्थानीय प्रशासन और ITBP का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ITBP के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा।