Budget 2025: बुना कपड़ा, स्मार्ट मीटर महंगे, इन चीजों के घटेंगे दाम, यहाँ देखें लिस्ट

नयी दिल्ली। Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश आम बजट 2025-26 में सीमा शुल्क कटौती की घोषणा के साथ आयातित जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होने वाली हैं। इसके अलावा कैंसर, दुर्लभ और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, आयातित प्रीमियम कारें और मोटरसाइकिलें भी सस्ती होंगी।

दूसरी ओर बुनियादी सीमा शुल्क में वृद्धि के कारण पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में आयातित इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल (टच स्क्रीन) डिस्प्ले और कुछ बुने हुए कपड़े महंगे हो जाएंगे। नीचे उन वस्तुओं की सूची दी गई है, जो सस्ती और महंगी होने वाली हैं।

सस्ता:

  • 40,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कीमत वाली आयातित कारें या 3,000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली आयातित मोटरसाइकिलें।
  • 1600 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली पूरी तरह से तैयार (सीबीयू) इकाई के रूप में आयातित मोटरसाइकिलें।
  • सेमी-नॉक्ड डाउन (एसकेडी) या काफी हद तक निर्मित रूप में आयातित 1600 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें।
  • इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे।
  • खाद्य और पेय उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला कृत्रिम स्वाद अर्क और मिश्रण।

महंगा:

  • स्मार्ट मीटर।
  • सोलर सेल।
  • आयातित जूते।
  • आयातित मोमबत्तियां।
  • आयातित नौकाएं और अन्य जहाज।
  • पीवीसी फ्लेक्स फिल्में, पीवीसी फ्लेक्स शीट, पीवीसी फ्लेक्स बैनर।
  • कुछ आयातित बुने हुए कपड़े।
  • इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले जो पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में आयात किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभनगर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई और सूर्य देवता को अर्ध्य दिया। धनखड़ ने वैदिक...

पीएम मोदी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा-हर भारतीय के सपनों को करेगा पूरा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा, विकसित...

खेल बजट में 350 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, खेलो इंडिया को मिला सबसे बड़ा हिस्सा

नयी दिल्ली। जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज और उन्हें प्रोत्साहित करने के सरकार की प्रमुख योजना खेलो इंडिया को वित्त मंत्री निर्मला...

Latest Articles