सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ के दिल को छू लेने वाले गाने ‘हीर आसमानी’ का बीटीएस वीडियो आया सामने, दोस्ती और प्यार के सच्चे रिश्ते की झलक किए हैं कैप्चर

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ के दिल को छू लेने वाले एंथम ‘हीर आसमानी’ में लगातार कोशिश और टीम भावना को दर्शाया गया है जो हमारे एयर स्पेस की रक्षा के लिए एयर वॉरियर्स के अथक कोशिशों को बढ़ावा देता है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है तब से इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फाइटर की भावना को दर्शाते हुए, इस गाने ने प्रशंसकों से तारीफें हासिल की है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए बाढ़ ला दी। इस बीच फाइटर टीम ने गाने का शूटिंग अनुभव कैद किए एक बिहाइंड द सीन वीडियो जारी की है।

दोस्ती और प्यार के सच्चे रिश्ते की झलक किए हैं कैप्चर

हीर आसमानी ने वाकई चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। इस गाने का बीटीएस वीडियो निर्माताओं ने जारी किया गया है और दर्शकों को कैमरे के पीछे की दुनिया की झलक दी है। इस दौरान पूरी टीम एनर्जी से भरपूर और पूरी तरह से सीन में डूबी दिख रही है। सेट पर मौज-मस्ती से लेकर कश्मीर के ठंडे माहौल के बीच पूरे डेडिकेशन के साथ सीन करने तक, हर कोई गाने में अपना बेस्ट दे रहा है। इसके अलावा, गाने में जो एड्रेनालाईन-पंपिंग विजुअल्स देखने को मिला है, बीटीएस वीडियो इसे बनाने के लिए टीम द्वारा की गई मेहनत का सबूत पेश करता है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत ‘फाइटर’ एक सिनेमाई अनुभव है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। तो ‘फाइटर’ की दुनिया में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए जो 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार...

नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे...

Latest Articles