उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को बसपा नेता मायावती ने बताया अति निराशाजनक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 202122 के लिए सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अति निराशाजनक बताया। बसपा प्रमुख ने बजट पेश होने के बाद ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश भाजपा सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह ही बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है।

केन्द्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में प्रदेश सरकार का रिकार्ड केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा।

खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी उत्तर प्रदेश का बजट अति-निराशाजनक। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 202122 के लिए राज्य विधानसभा में 5,50,270.78 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।

RELATED ARTICLES

मंत्री की गवाही पर 26 वर्ष पुराने मामले में कांस्टेबल को 5 वर्ष की सजा

लखनऊ। 26 वर्ष पुराने एक मामले में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की मजबूत गवाही पर के झांसी के अपर सिविल...

मायावती ने वक्फ विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने की आलोचना की, कहा- बसपा इसका समर्थन नहीं करती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और...

सीएम योगी ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन, ये लोग पा सकेंगे लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर आवास योजना का उद्घाटन किया और इसे...

Latest Articles