ब्रीद : इन टू द शैडोज का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

मुंबई। अमेजॅन ओरिजिनल ब्रीद: इन टू द शैडोज से कलाकारों के लुक रिलीज ने दर्शकों के बीच असीम जिज्ञासा पैदा कर दी है। निमार्ताओं ने आज इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया है और साथ ही, अभिषेक बच्चन के लुक के बाद निथ्या मेनन का लुक भी सामने आ गया है।

अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,”सब कुछ परफेक्ट था। फिर एक दिन….सब बदल गया। क्या आप जानते है हमारी सिया कहाँ है? उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर निथ्या मेनन का लुक भी साझा किया है और लिखते है,”मम्मा हार नहीं मानेगी, सिया … वह तुम्हें ढूंढ निकालेगी। टीजर बेहद दिलचस्प है और कहानी सिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी।

पोस्टर में निथ्या, चेहरे पर गहन हावभाव के साथ एक मजबूत संदेश साझा कर रहीं है, उम्मीद खतरनाक हो सकती है। हाल ही में अमेजॅन ऑरिजिनल सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज” से अभिषेक बच्चन का रहस्यपूर्ण करैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वह एक लापता बच्चे के पोस्टर पर एक गहन लुक साझा करते हुए नजर आ रहे थे और अब अमेजॅन प्राइम वीडियो ने आज शो का एक अन्य दिलचस्प टीजर रिलीज कर दिया है।

यह क्राइम थ्रिलर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है जिसके साथ बॉलीवुड के चहिते अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है। इस श्रृंखला में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे। 10 जुलाई, 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार, अमेजॅन ओरिजिनल में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बहुप्रतीक्षित अमेजॅन ओरिजिनल सीरीज दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजॅन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी। यह सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित व निर्मित है और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है। शो का ट्रेलर 1 जुलाई 2020 के दिन लॉन्च किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरु होते ही स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों...

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन की दूसरी सोमवारी पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से...

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी दिव्यांग की फरियाद, ट्राई साइकिल दिलाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लखनऊ में किया 'जनता दर्शन', मुख्यमंत्री ने अभिभावकों संग आए बच्चों का भी जाना हाल, पढ़ाई के बारे में पूछा,...