खेल डेस्क। IPL 2025 : अगर आप क्रिकेट के शौक़ीन है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें एडीशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च 2025 से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस बार कुल 74 मैच होंगे, जो 13 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इनमें 12 डबल-हेडर (एक ही दिन दो मैच) होंगे. दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे. ऐसे में आप स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट देखना चाहते हैं और आसानी से टिकट खरीदना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको ऑनलाइन टिकट के बारे में बताएंगे जिससे आप बुक कर सकते हैं।
IPL 2025 के टिकट ऑनलाइन बुक करें
आईपीएल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन बुकिंग है. हालांकि, BCCI ने अभी तक टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध होंगे.
- टिकट बुकिंग वेबसाइट (जैसे BookMyShow, Paytm, IPLT20.com) पर जाएं.
- जिस मैच को देखना चाहते हैं, उसे और उसके स्टेडियम को चुनें.
- सीटिंग कैटेगरी (जनरल, मिड-रेंज, प्रीमियम या VIP) का चुनाव करें.
- चेकआउट पर जाएं और पेमेंट डिटेल भरें.
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से भुगतान करें.
- पेमेंट कंफर्म होने के बाद ईमेल या SMS के जरिए टिकट की जानकारी प्राप्त करें.