भाजपा की जीत मुख्य विपक्षी दलों के अहंकार का नतीजा : भाकपा

लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनावों के परिणाम पर कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी और उसकी नीतियों की जीत नहीं है बल्कि प्रदेश के मुख्य विपक्षी दलों के अहंकार और जनवादी ताक़तों की उपेक्षा का नतीजा है।

पार्टी के राज्य सचिव डाक्टर गिरीश ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा, उप चुनाव में आए परिणाम से प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताक़तों को तात्कालिक तौर पर धक्का लगा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा को छह सीटें और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली हैं। राज्य सचिव डाक्टर गिरीश ने कहा, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और क्रियाकलापों से लोग नाराज हैं।

किसान विरोधी तीन अधिनियम, श्रम कानूनों में बदलाव, पलायन और बेरोजग़ारी, कानून-व्यवस्था की दुर्दशा तथा अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट से लोग बेहद नाराज थे और भाजपा को सबक सिखा सकते थे। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि विपक्षी दल अपनी कार्य नीतियों का पुनरीक्षण कर भूल सुधार की दिशा में कदम उठाएं।

RELATED ARTICLES

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को डूंगरपुर मामले में दी जमानत

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को कथित डूंगरपुर मामले में बुधवार को जमानत दे दी। इस मामले...

पिता की हत्या में बेटे को आजीवन कारावास

गोंडा । जिले में एक अदालत ने करीब साढ़े चार साल पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को...

नेपाल : सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, लोगों को घरों में ही रहने के दिए निर्देश

काठमांडू । नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर...