मुंबईः ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के लेटेस्ट ‘संडे का वार’ एपिसोड में घर से एक कनेक्शन एविक्ट हुआ. ये कनेक्शन अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा का था. यानी ‘संडे का वार’ एपिसोड में दो लोग एविक्ट हुए थे. घर से बाहर निकलने के बाद अक्षरा सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने मेकर्स पर एक आरोप लगाया है. उनका कहना है कि संडे का वार एपिसोड में जिन्होंने ऑडियंस बनकर सवाल पूछे, वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की टीम के ही लोग थे.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh Viral Video) इस वायरल वीडियो में कह रही हैं,”जिन लोगों को ऑडियंस बनाकर सवाल पुछवाए गए, वो कुछ लोग, टीम के ही लोग हैं. वो कोई ऑडियंस नहीं थी. उन लोगों के चेहरे, मेरे जाने-पहचाने लोग थे. तो मैं एकदम से ब्लैंक हो गई. मैंने बोला ये क्या हो रहा है. यू नो अचानक से जब आप पर कोई चढ़ने लगे, तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया नहीं, फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है. और बहुत सारी बातें, मेरे करण जी के बीच हुई, शमिता जी के और मेरे बीच हुई”