मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर एक वैन के कुएं में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि आंतरी माता जी के दर्शन के लिए जा रही कार बाइक से टकराकर बिना मुंडेर के कुए में जा गिरी। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार सवार सभी लोग रतलाम के बताए जा रहे है।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा अन्य एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी।
उन्होंने कहा, कितने लोगों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वैन में दो बच्चों समेत 13 लोग सवार थे। चार लोगों को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, बचाव अभियान अब प्राथमिकता है। कुएं में जहरीली गैस है।