28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

भूपेन्द्र अस्थाना को मिला कला प्रबुद्ध सम्मान

कला रत्न सम्मान से राघवेंद्र व संजय राज हुए सम्मानित
लखनऊ। विजुअल आर्ट फाउंडेशन,दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार की कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था के तत्वावधान में पिछले दिनों सृजनोत्सव- 14वें शारदीय नवरात्र महोत्सव- 2024 के कलाकार सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन कलाकारों चित्रकार, क्यूरेटर व कला लेखक भूपेंद्र कुमार अस्थाना, चित्रकार व कथक नृत्यांगन राघवेंद्र प्रताप सिंह और चित्रकार संजय राज सहित देश भर से कई हस्तियों को कला प्रबुद्ध सम्मान और कला रत्न सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह नगर परिषद के विशेष सहयोग से दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार के होटल भाव्या रिसोर्ट में आयोजन किया गया था। कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भूपेंद्र कुमार अस्थाना को कला प्रबुद्ध सम्मान और राघवेंद्र प्रताप सिंह व संजय राज को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। विजुअल आर्ट फाउंडेशन की स्थापना 2011 में की गई थी। यह संस्था सामाजिक, धार्मिक और कलात्मक कार्यक्रम का आयोजन करके समकालीन व पारंपरिक कलाकारों, मूर्तिकारों, पूजा समिति और पुरोहितों को विगत 13 वर्षो से सम्मानित करती आ रही है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रख्यात कलाकारो ने इस मंच से अपनी प्रस्तुति भी पेश भी की है। स्थानीय व अन्य लोक कलाकारों को पहचान दिलाने और उस पहचान के आधार पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उन्हें सम्मानित करना इस संस्था का मूल उद्देश्य है। संस्था कई अन्य कार्यक्रम के द्वारा बच्चों और युवाओं को कला के प्रति जागरूक भी करती रहती है।
लखनऊ के भूपेंद्र अस्थाना ने समारोह की आंखो देखा हाल बताया कि बीते रविवार को बिहार के समस्तीपुर जनपद के दलसिंघसराय की संस्था विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा व नगर परिषद् के सहयोग से आयोजित “सृजनोत्सव” एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ से हम तीन कलाकार भी शामिल हुए। इस समारोह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 14वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं द्वितीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – 2024 में देश भर से सैकड़ों की संख्या में लोककला के पद्मश्री,चित्रकला, मूर्तिकला, कला लेखन, फिल्म, नृत्य, फैशन, ऐंकर, खेल, कॉमेडियन और संगीत से जुड़े कलाकार शामिल हुए और प्रस्तुति भी दी और संस्था ने उन्हे सम्मानित किया। सभी कलाकारों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह दिया गया। विजुअल आर्ट फाउंडेशन के सभी सदस्यों और उसके अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान को सम्मानित सभी कलाकारों ने विशेष आभार व धन्यवाद दिया और कहा कि मो सुलेमान न केवल बेहतरीन चित्रकार हैं बल्कि कला के प्रति उनका लगाव, कलाकारो को सम्मानित करने का उनका जज्बा सराहनीय है। सृजनोत्सव 2024 एक ऐसा कार्यक्रम सिद्ध हुआ जहां कला सृजन का उत्सव मनाया गया।

RELATED ARTICLES

उस्ताद अमजद अली खां के वादन से सजी अवध की शाम

संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर धरोहर कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। इस वर्ष उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ने अपने 61 वर्ष पूर्ण कर...

लखनऊ की संस्कृति ने मेरा दिल छू लिया : आयुषी खुराना

आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने अपने नये शो जाने अनजाने हम मिले का किया प्रमोशन लखनऊ। शहर के मेहमान बने एक्टर आयुषी खुराना और...

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में गुरुदेव…

श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन पूनम दीदी के भजनों पर झूमे भक्त लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री जन्मोत्सव के...

Latest Articles