भातखंडे में सेवा पखवाड़ा का आयोजन
लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में आज 17 सितंबर 2025 को राजभवन उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण पोटली के वितरण के साथ विशेष बृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन की उपस्थिति एवं दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में 75 क्षय रोगियों को गोद लिया गया जिसके अंतर्गत गोद लिए हुए क्षय रोगियों को संबंधित अधिकारियों,अध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम मेंविश्वविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग किया और अपने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। यह आयोजन न केवल परिसर की स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। स्वच्छता अभियान के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर,आवासीय परिसर ,छात्रावास एवं मंदिर परिसर के क्षेत्रों पार्किंग स्थल पर विशेष बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक शुद्धता एवं पर्यावरणीय संरक्षण के महत्व को विद्यार्थियों तथा समाज तक पहुँचाना है। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय,लखनऊ की कुलसचिव डा. सृष्टि धवन ने बताया कि को राजभवन उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण करना निश्चित रूप से क्षय रोगियों के स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होगा साथ ही स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम न केवल अपने परिसर को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण का निर्माण भी करेंगे। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की नींव है। इस अभियान का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक शुद्धता एवं पर्यावरणीय संरक्षण के महत्व को विद्यार्थियों तथा समाज तक पहुँचाना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी संकल्प लिया कि इस तरह के स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान विश्वविद्यालय में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और उनकी सेवा करने के लिए समर्पित होंगे। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ हमेशा से ही सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है, और इस सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम अपने इस संकल्प को और मजबूत करेंगे।