ताल वाद्य विभाग द्वारा आयोजित
लखनऊ। शनिवार को ताल वाद्य विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान माला के अंतर्गत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने लय और लयकारी विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने लय और लयकारी की गणितीय विधि व उसके सभी प्रकार, तिहाइयों की रचना की गणितीय विधि व उसके सभी प्रकार और फरमाइशी एवं कमाली चक्करदार रचनाओं गणितीय विधि को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर अरूण भट्ट, डॉ. ज्ञान सिंह पटेल, सारंग पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, रईस खां व वाहिद खां उपस्थित थे।