‘जरा देर ठहरो राम…
लखनऊ। देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर मौसमगंज रामलीला मैदान डालीगंज में स्थित मानस मन्दिर में रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने सुन्दर सुन्दर भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। इस मौके पर विनय नाग परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहले मंदिर में सभी स्थापित देवी देवताओं का नए वस्त्रो के साथ श्रंगार हुआ। भगवान को चांदी के छत्र अर्पित किए गए। दीप दान किया गया। बाद में भजन की शुरूआत मीनाक्षी नाग ने नाम है ‘तेरा तारण हारा…, से किया। उसके बाद अंजली नाग ने जब ‘राम नाम के हीरे मोती…, भजन सुनाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इसी क्रम में सुनीता नाग ने ‘जरा देर ठहरो राम…, नन्दनी चौरासिया ने ‘कीर्तन की रात है बाबा…, अंत में संगीता ने ‘मुझे दरश दिखा दे मां…, सुनाया। अंत में फलाहारी भंडारा शुरू हुआ। इस मौके पर रामशंकर जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।





