भक्त के भाव और भय दोनों को समाप्त करने वाली है भागवत कथा

सदर में श्रीमद् भागवत कथा का शुरू

लखनऊ। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 23 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक हाता राम दास सदर कैण्ट में किया जायेगा। कथा से पहले सोमवार को कथा प्रवक्ता नैमिषारण्य के आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री ने नैमिष धाम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि तीरथ वर नैमिष व्याख्याता आति पुनीत साधक सिद्वि दाता।
उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद भगवान सदा सर्वदा हर परिस्थिति में हमारे साथ हैं। नैमिषारण्य में विराजित सूत जी ने जब सौनक आदि ऋषियों को भागवत की महिमा बताई तो सभी संत आनंद से भर गए। कथा का प्रभाव इतना की भक्ति को भी कथा आश्रय लेना पड़ता है। बिना कथा के विवेक की जागृति नहीं होती है और विवेक न होने हो तो ज्ञान और वैराग्य का विचार ही समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि भक्त के भव और भय दोनों को समाप्त करने वाली भागवत कथा धुंधकारी जैसा महा पापी भी कथा के श्रवण से मुक्त हो गया। बाद में आचार्य श्री ने एक भजन हे प्रभु मुझे बता दो चरणों में कैसे आऊं सुन कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।
संयोजक राजेन्द्र कमार पाण्डेय (गुरुजी सदर) ने बताया कि भागवत् कथा प्रतिदिन सायं 3:30 से 7:30 बजे तक होगी। कथा के साथ साथ श्री नवग्रह शान्ति एवं महालक्ष्मी यज्ञ प्रात: 9 से 11 तक प्रतिदिन होगा। कथा मे यजमान संत कुमार दुबे, सुनैना दुबे, जवाहरलाल, ज्ञानचंद अग्रवाल, रिंकू चौधरी, संदीप चौधरी, वीरेंद्र अग्रवाल प्रात: लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूजा में बैठे ।

RELATED ARTICLES

क्रिसमस की तैयारियां पूरी, आज मध्य रात्रि होगा प्रभु यीशु का जन्म

लखनऊ। सत्य, प्रेम, करुणा व दया के पालनहार प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर गिरजाघर तैयार हैं। 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को प्रभु यीशु...

यूपी महोत्सव : सैयां बड़ा बेईमान रे हमरी कदर न जानी…

भीड़ इनके स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा रही हैलखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में 17 व यूपी महोत्सव...

लखनऊ के भूपेंद्र अस्थाना राष्ट्रीय कला शिविर में लेंगे भाग

जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवललखनऊ। देश का अत्यंत लोकप्रिय आयोजन जलम 26, 27, 28 व 29 दिसंबर 2024 को अपने नौवें संस्करण के...

Latest Articles