भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन
लखनऊ। यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा की ओर से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वाटर वर्क्स ऐशबाग स्थित श्री राम जानकी मंदिर में किया गया। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मलखानपुर रसूलाबाद कानपुर के कथावाचक पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी व्यास ने नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भागवान महात्म्य, पाण्डत चरित्र परीक्षित रक्षा एवं नारद चरित्र, परीक्षित जन्म एवं शुखदेव आगमन, शिव ध्रुव संवाद, वामनावतार प्रहलाद, श्रीकृष्ण बाललीला गोवर्धन पूजा, कंस वध, रासलीला, गोपी उद्व संवाद व रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष शुकदेव विदाई कलयुग वर्णन विगम की कथामृत वर्षा की।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर हवन पूजन एवं भण्डारा किया गया। भागवत कथा के समापन पर यजमान जनों ने हवन पूजन कर सभी के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की। विशाल भंडारे में हजारों भक्तों को भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया गया । नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के यजमान के रुप में हलवाई समाज के नीरज गुप्ता अध्यक्ष (यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा ), सुनील गुप्ता, सुशील गुप्ता, शिव गोपाल गुप्ता, संजय दयाल वैश्य, राकेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनीष गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता पूर्व डीआईजी, सुनील गुप्ता गायत्री स्वीट सदर, सोहन लाल, हरिश्याम, प्रवीण गुप्ता, अमित गुप्ता, संगम गुप्ता, आनन्द गुप्ता, रामजी गुप्ता, सत्य नारायण, ललित गुप्ता,सोनू गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनमोल गुप्ता और यज्ञसैनी समाज के हजारों भक्तो ने भागवत कथा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।