17 दिन बैंक बंद, क्रेडिट कार्ड, ओटीपी… 1 दिसम्बर से बदल जाएंगे कई नियम, आइये जानें

बिजनेस डेस्क। 1 December Rule Change : आज नवम्बर महीने का आखिरी दिन है। कल से दिसम्बर का महीना शुरू होने जा रहा है। नए महीने में कुछ जरुरी नियमों में बदलावः होंगे जो आपकी रोजमर्रा की चीजों में शामिल है। इन बदलावों का असर हर घर और आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए यह आपके लिए जरुरी खबर हो सकती है। इनमें LGP गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन, SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव समेत कई नियमों में बदलाव हो सकता है। आइये जानें विस्तार से -स्पैम कॉल और OTP के लिए बदले नियम:

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने के बाद, ग्राहकों को अब OTP प्राप्त करने में थोड़ी देरी हो सकती है। इसका उद्देश्य फिशिंग और स्पैम से बचाव है, जिससे सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अनचाहे कमर्शियल मैसेज और अटैक्स को रोकने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू करने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ कंपनियों को इसे लागू करने में समस्या हो रही है, जिससे OTP मैसेज में थोड़ी देरी हो सकती है।

SBI क्रेडिट कार्ड

जो लोग डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करते हैं, उनके लिए अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। SBI कार्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े डिजिटल गेमिंग ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स लागू नहीं होंगे।

बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक छुट्टी की सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक, दिसंबर में कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों को जल्द से जल्द निपटा लें।

  • 3 दिसंबर (शुक्रवार) : सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 दिसंबर (मंगलवार) : पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 दिसंबर (बुधवार) : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर (गुरुवार) : गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर (गुरुवार) : क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर (बुधवार) : क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर (गुरुवार) : क्रिसमस आयोजन के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर (शुक्रवार) : कई जगहों पर क्रिसमस के आयोजन को लेकर छुट्टी रहेगी।
  • 30 दिसंबर (सोमवार) : यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 1,8, 15, 22, 29 दिसंबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
  • 14,18 दिसंबर (शनिवार) : दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

LPG सिलेंडर के दाम

1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। नवंबर की शुरुआत में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

RELATED ARTICLES

नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक कांस्टेबल कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में...

भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी, दिल्ली में बोले रक्षामंत्री

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने...

तेजस की बड़ी उपलब्धि: 7,492 करोड़ रुपये के बीएसएनएल प्रोजेक्ट के लिए दूरसंचार गियर की आपूर्ति पूरी

नयी दिल्ली। टाटा समूह की दूरसंचार उपकरण कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने अगस्त, 2023 में दिए गए सौदे के तहत 4जी और 5जी सेवाओं के...

Latest Articles