महिलाओं ने अपनी मनपसंद पारंपरिक बनारसी साड़ियों की खूब खरीदारी की
लखनऊ। गोमती नगर स्थित एक होटल में चल रही बनारसी सिल्क साड़ियों की जरीबंध प्रदर्शनी में बुधवार को साड़ियों के शौकीनों का जमावड़ा लगा। यहां महिलाओं ने अपनी मनपसंद पारंपरिक बनारसी साड़ियों की खूब खरीदारी की। इस प्रदर्शनी में बनारसी सिल्क साड़ियों के साथ सूट, दुपट्टे और लहंगों को एक नए रूप में पेश किया गया था। पारंपरिक बनारसी सिल्क को आधुनिक डिजाइनों के साथ जोड़कर एक ऐसा संग्रह पेंश किया गया जिसने हर उम्र की महिलाओं को लुभाया। प्रदर्शनी की आयोजक रेखा रस्तोगी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पारंपरिक बनारसी सिल्क को जीवित रखना नहीं है बल्कि इसे युवा पीढ़ी के लिए भी आकर्षक बनाना है। हम नए फैब्रिक और डिजाइनों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। ताकि बनारसी सिल्क का जादू बरकरार रहे। बनारसी साड़ियों के शौकीन यहां अपनी मनपसंद बनारसी साड़ियों को खरीद सकते हैं।