विदेश से लौटे लोगों की निगरानी कर रहा बलरामपुर प्रशासन

बलरामपुर (उप्र)। जिले मे हाल ही में विदेशों से आए 513 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। ऐसे लोगों से सतर्कता बरतने के लिए उन्हें जागरूक करने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस, आशा कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मियों को सौंपी गई है।

जिलाधिकारी के. करुणेश ने शुक्रवार को बताया कि एक जनवरी से 25 मार्च तक 513 लोग विभिन्न देशों से जिले मे आए हैं। इनमें यूएई से 208,बहरीन से 5, जॉर्डन से 4, कुवैत से 27,मलेशिया से 3, ओमान से 99, कतर से 42, सऊदी अरब से 125 लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कई ऐसे देशों से भी आए हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ ऐसे भी देश हैं, जो सूची मे शामिल नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद क्षेत्रों मे एएनएम,आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से विदेश और अन्य राज्यों से ए लोगों की ट्रैकिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश से आने वालों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से करीब 7 हजार लोग बलरामपुर वापस लौटे हैं।

ऐसे में व्यापक तैयारियां भी कर ली गई हैं और जिले के 101 पंचायत स्तर पर 10-10 बिस्तरों का अस्थाई वार्ड भी बनाया जा रहा है ताकि आपात स्थिति में किसी भी हालात से निपटा जा सके।

RELATED ARTICLES

सीएम योगी ने 125 लोगों की सुनीं फरियाद, अफसरों को जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाकर चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का ध्येय है। मुख्यमंत्री...

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत, अस्पताल से वापस लौट रहे थे दोनों

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले के ढिलवारी गांव के पास बृहस्पतिवार को सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और...

स्कूल न जाने पर पिता की लगाई डांट, गुस्से में आकर बेटे ने दे दी जान

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 11 वर्षीय एक लड़के ने स्कूल न जाने को लेकर पिता की डांट से आहत होकर आत्महत्या...

Latest Articles