बजाज ऑटो ने भारत में लॉन्च की पहली सीएनजी बाइक, 2 किलो सीएनजी से चलेगी इतने किलोमीटर

चंडीगढ़। अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को चंडीगढ़ में भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश की। चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के निदेशक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव टी सी नौटियाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 का अनावरण किया।

बजाज ऑटो के वितरकों ने कहा कि पेश होने के दिन ही लगभग 16 मोटरसाइकिलें ग्राहकों को सौंपी गईं। नौटियाल ने कहा, मुझे खुशी है कि अब सीएनजी बाइक उपलब्ध होने से ग्राहकों को लाभ होगा क्योंकि प्रति किलोमीटर लागत कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा। यह पर्यावरण के लिए अच्छा होगा।

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य 2030 तक चंडीगढ़ को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाला शहर घोषित करना है। मोटरसाइकिल में सिर्फ दो किलोग्राम सीएनजी से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय जा सकती है। इसके अलावा सीएनजी खत्म होने की स्थिति से निपटने के लिए दो लीटर की पेट्रोल टंकी भी लगी हुई है, जिससे 130 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 10 में से नौ सीटों पर कब्जा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

चंडीगढ़। हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हुई, जिसमें भाजपा ने 10 नगर निगम में से...

अगले वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, मूडीज ने जताया अनुमान

नयी दिल्ली। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष (2025-26) में 6.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी। मूडीज रेटिंग्स ने...

अब रोहित शर्मा की नजर वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर होगी, सन्यास पर बोले रिकी पोंटिंग

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका,...

Latest Articles