कीर्तन सुन संगत हुई निहाल
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज मे आज वैसाखी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में आज प्रात: 5:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक दीवान सजाया गया। वैसाखी के इस अवसर पर जत्थेदार आशीष सिंह की अगवाई में 80 श्रद्धालुओं ने अमृत संचार किया
इस अवसर पर विशेष रूप से श्री हजूर साहब से भाई किशोर सिंह जी, दिल्ली से भाई हरतीरथ सिंह सोढ़ी, यू. एस. ए. से ज्ञानी भूपेंद्र सिंह जी ने कथा एवं शबद कीर्तन द्वारा सगंतो को निहाल किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब को विशेष प्रकार की लाइटों, फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर गुरु का लंगर एवं मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया। 18 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा।