विशेष दीवान का आयोजन किया गया
लखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी मे ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़ मेला बहुत ही श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया। बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि बाबा बुड्ढा साहब जी के जोड़ मेले का आज समापन हुआ। इस अवसर पर प्रात: 6:00 बजे से लेकर दोपहर में 3:00 बजे तक विशेष दीवान का आयोजन किया गया जिसमें श्री दरबार साहब श्री अमृतसर से आए भाई कारज सिंह जी ने शबद कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया एवं गुरुद्वारा नानक पिआऊ दिल्ली से आए ज्ञानी बचित्तर सिंह जी ने बाबा बुड्ढा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 6:00 सुखमनी साहब के पाठ से हुई एवं 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री दरबार साहब से भाई कारज सिंह जी एवं गुरुद्वारा नानक पिआऊ दिल्ली से आए ज्ञानी बचित्तर सिंह जी को डॉक्टर गुरमीत सिंह एवं हरजिंदर सिंह चावला ने गुरु घर का सत्कार शॉल एवं सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा त्रिलोक सिंह परिहार के संयोजन में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 22 यूनिट रक्तदान किया गया एवं डॉक्टर अमरजोत सिंह के संयोजन में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से हरजीत सिंह सब्बरवाल, मुरलीधर आहूजा, गुरशरण सिंह चावला, हरजिंदर सिंह चावला, तरनजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं सिमरजोत सिंह उपस्थित थे।





