अजहर के आतंकवादी घोषित होने से बची संयुक्तराष्ट्र की सूचिता और साख: संरा

संयुक्त राष्ट्र। मई के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष डिआन त्रिआन्सिआ डजानी का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति की शुचिता और साख की रक्षा हुई है।

संयुक्त राष्ट्र में इंडोनेशिया के

संयुक्त राष्ट्र में इंडोनेशिया के स्थाई प्रतिनिधि डजानी एक मई से 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर 1267 अल-कायदा प्रतिबंध कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत के दौरान डजानी ने कहा, मैं सिर्फ रेखांकित करना चाहूंगा कि… यह सिर्फ अध्यक्ष का काम नहीं है, बल्कि यह समिति के सभी सदस्यों का काम है जो इस (अजहर) मुद्दे पर जोर-शोर से काम कर रहे थे। लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम संयुक्त राष्ट्र की शुचिता और साख बचाने में सफल रहे हैं और हम (अजहर को आतंकवादी की) सूची में डालने में सफल हुए हैं।

अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने

वह अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने और समिति के फैसले में उनकी भूमिका के संबंध में किए गए पीटीआई..भाषा के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने कहा, हम इंडोनेशियाई बहुत विनम्र होते हैं। मैं सिर्फ बतौर अध्यक्ष अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं, सभी पक्षों को नियमानुसार साथ लाने का प्रयास कर रहा हूं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने पूरे घटनक्रम के बाद एक वीडियो बयान में खास तौर से डजानी को धन्यवाद दिया। अकबरूद्दीन ने कहा, मैं इंडोनेशिया के स्थाई प्रतिनिधि को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने इसमें महती भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES

पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत ने जारी की तारीख

नयी दिल्ली। भारत ने शनिवार को जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की घोषणा की। पांच साल के अंतराल के बाद...

वास्तविक प्रतिक्रिया को कभी नजरअंदाज न करें, अक्षय कुमार फैंस को लेकर कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि वह हमेशा दर्शकों की सच्ची आलोचना और प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहते हैं, भले ही...

ऋषिकेश-गोरखपुर और नई दिल्ली-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04304/04303 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश...

Latest Articles