वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। प्रदेश के आयुष विभाग (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक) के शैक्षणिक सत्र 2023 के प्रवेश के लिए शुक्रवार से आयुष काउंसिलिंग शुरू हो गयी। कोई गड़बड़ी न होने इसके लिए पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया की सीसीटीवी निगरानी की जा रही है।
आयुष विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया कि काउन्सिलिंग के लिए लखनऊ स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय हैनीमैन गोमती नगर को नोडल केन्द्र बनाया गया है। काउन्सिलिंग की आनलाइन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर की जा रही है।
काउंसिलिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया हे। जिसके प्रभारी अधिकारी डा राजेश कुमार गौतम, रीडर नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज व चिकित्सालय लखनऊ, सदस्य डा संदीप जायसवाल, रीडर राजकीय आयुर्वेदिक कालेज बरेली एवं सदस्य डा सुदीप प्रियदर्शी, आवासीय चिकित्सा अधिकारी है। हेल्प डेस्क का मोबाइल नम्बर 7376520591 और 91-7376524687 है।
अभ्यर्थियों को पोर्टल पर उनके रजिस्ट्रेशन की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के साथ-साथ उनके द्वारा भरे हुए फार्म पर अंकित ई-मेल से भेजने की व्यवस्था पोर्टल पर ही की गई है अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पोर्टल पर ही काउन्सिलिंग का ब्रोसर अपलोड है, जिसमें प्रवेश से सम्बंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ प्रदेश के राजकीय एवं निजी, आयुर्वेदिक, यूनानी तथा होम्योपैथिक कालेजों के प्रिंसिपल का नाम व मोबाइल नम्बर भी दिया गया है, जिसकी सहायता उनके द्वारा ली जा सकती है।