पर्थ। मिचेल स्टार्क के सात विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को टॉस हारने के बावजूद इंग्लैंड को 172 रन पर आउट कर दिया। स्टार्क ने पहले ओवर में विकेट लेकर आस्ट्रेलिया का दबदबा बना दिया। उन्होंने छठी गेंद पर जाक क्राउली को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया। पहले पांच ओवर में स्टार्क ने तीन विकेट चटकाये। लंच तक स्कोर चार विकेट पर 105 रन था। इंग्लैंड ने लंच के बाद छह विकेट 67 रन के भीतर गंवा दिये।





