एसएनए सभागार में 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) के संत गाडगे सभागार में 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत लखनऊ संभाग की प्रतियोगिता ये आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ आमंत्रित विद्वतजनों एवं अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह एवं निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर के कर कमलों द्वारा किया तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन ख्याल तराना एवं अवनद्य वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। निर्णायक मंडल में कानपुर से हरीश कुमार झा, प्रयागराज से डॉ आकांक्षा पाल एवं मेरठ से सुश्री रुचि बलूनी उपस्थित रहीं। बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से न केवल निर्णायक मंडल के सदस्यों को अपितु उपस्थित दर्शकों को भी खूब रंजित किया। ख़्याल तराना बाल वर्ग में अथर्व मिश्रा प्रथम, आद्या श्रीवास्तव व अथर्व श्रीवास्तव द्वितीय एवं दक्षा गुप्ता व श्रेयांश सिंह तृतीय, किशोर वर्ग में आर्ना देवासकर ने प्रथम आराध्या श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं इशिता पाण्डेय व अविरल राज ने तृतीय स्थान युवा वर्ग में रोहित शर्मा ने प्रथम कल्याणी श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं ऋषिकेश मिश्रा व साक्षी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अवनद्य वाद्य तबला में बाल वर्ग में तत्सत तिवारी ने प्रथम, रनिंदर सिंह ने द्वितीय, किशोर वर्ग में मनन मिश्रा ने प्रथम, मृदुनंदन सनवाल ने द्वितीय एवं कनिष्क चंद्रा ने तृतीय स्थान युवा वर्ग में पवन चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में में पवन, सुनील इत्यादि ने अपना योगदान किया। संचालन सुनील शुक्ल ने किया।