लखनऊ के बाल कलाकार आर्यमन बॉर्डर-2 में आएंगे नजर
लखनऊ। चेहरे पर मासूमियत के साथ दिल जीत लेने वाली मुस्कान को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि आठ साल की उम्र में शहर के आर्यमन श्रीवास्तव ने महज दो साल में 40 से ज्यादा विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में अभिनय कर चुके आर्यमन अब जल्द ही बड़े बैनर की फिल्म बॉर्डर-2 में नजर आएंगे। शहर के इंदिरानगर निवासी अमृतेश श्रीवास्तव मुंबई में परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एनपीसीआईएल में कार्यरत हैं। उनके छोटे बेटे आर्यमन ने करीब दो साल पहले ही विज्ञापन फिल्मों के लिए शूटिंग की शुरूआत की और इतने कम समय में ही 40 से अधिक नामचीन ब्रांडों के साथ काम कर चुके हैं। सबसे पहले उन्हें शोहरत तब मिली जब वे चर्चित विज्ञापन में अभिनेत्री फरीदा जलाल के साथ नजर आए। अभिनेत्री करीना कपूर के साथ एनईसीसी के एक अभियान में मशहूर विज्ञापन में दिखाई दिए जिसकी पंच लाइन थी – संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे। आर्यमन ने बताया कि उन्होंने टीवी सीरियल अनुपमा और ज्यादा मत उड़ में भी काम किया।
कोंकड़ा सेन के साथ काम किया
आर्यमन की पहली वेब सीरीज द सर्च : नैना मर्डर केस है जिसमें वे मशहूर अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम कर रहे हैं। आर्यमन ने बताया कि उन्होंने फिल्म नीरजा के लिए नेशनल अवॉर्ड विजेता मशहूर फिल्म निर्देशक राम माधवानी और कई फिल्मों के निर्देशक वासन बाला के साथ भी काम किया है। आर्यमन ने कहा कि दिलजीत दोसांझ मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। उनके इंडिया टूर प्रमोशन के वीडियो में भी काम किया, बाद में बॉर्डर-2 फिल्म में भी उनके साथ काम करके खूब मजा आया। वह पढ़ाई और स्कूल की सभी गतिविधियों पर भी बराबर ध्यान देते हैं।
मोबाइल फोन और गेमिंग से दूरी
कई बार तो जब वे शूटिंग में व्यस्त होते हैं तो वहां स्कूल बैग लेकर जाते हैं जहां उनकी मां श्वेता ही उन्हें पढ़ाती हैं। आर्यमन ने बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स में तैराकी और बैडमिंटन पसंद है। मां श्वेता ने कहा कि आर्यमन पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है। आर्यमन ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में ही कॅरिअर बनाना चाहता हूं। मुझे बड़ा एक्टर बनना है। हालांकि आॅडिशन और स्क्रीन टेस्ट के दौरान होने वाली प्रक्रिया से काफी बोर हो जाता हूं, लेकिन कैमरे के सामने आते ही मेरे भीतर का कलाकार जाग उठता है। वे मोबाइल फोन और गेमिंग से दूरी बनाकर रखते हैं। आर्यमन के पिता अमृतेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास एक विज्ञापन फिल्म के लिए बच्चों के आॅडिशन का प्रस्ताव आया था जिसे भरकर भेजा जिसमें आर्यमन का चयन हो गया। इसके बाद ढेर सारे आॅफर आने लगे।





