समृद्ध सनातनी सशक्त सनातन मजबूत राष्ट्र अभियान चलाएगी आर्य महासभा त्रिदंडी

देश भर में क्षेत्रीय स्तर पर स्थापित किये जायेंगे सनातन शक्ति केन्द्र-पंकज तिवारी

लखनऊ। सनातनियों को समृद्ध किये बगैर सनातन धर्म को सशक्त एवं भारत राष्ट्र को मजबूत बनाने की कल्पना सम्भव नहीं इसलिए सनातनियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी द्वारा सनातन शक्ति केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी संगठन के संयोजक पंकज कुमार तिवारी द्वारा आर्य महासभा त्रिदंडी द्वारा लखनऊ कार्यालय में आयोजित एक सभा में दी गई।
पंकज तिवारी ने बताया सनातन धर्म विश्व का एक मात्र शांतिप्रिय धर्म है जो सभी पंथ और महजब मानने वालों का सम्मान करता है और सनातन आस्था को ना मानने वालों को भी इससे कभी कोई खतरा नहीं रहा परन्तु यदि कोई सनातन धर्म एवं संस्कृति को समाप्त करने का स्वप्न देखेगा कोई भी सनातनी ना इसको बर्दाश्त करेगा और ना ही विधर्मी आसुरी शक्तियों को भारतवर्ष में स्वीकार किया जायेगा और इसके लिये प्रत्येक सनातनी को एकजुट करते हुये उन्हें आर्थिक,मानसिक एवं सामाजिक रूप से शक्तिशाली बनाया जायेगा और इसमें जगह जगह स्थापित सनातन शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी।

RELATED ARTICLES

द्वापर के युग के अजेय योद्धा सात्यकि की कहानी दुनिया के सामने आयी

दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक कृति सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा का विमोचनलखनऊ। बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक एवं लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह की पौराणिक...

लखनऊ के सामाजिक जीवन की शान थे गोपाल जी : उदय प्रताप सिंह

वरिष्ठ साहित्यकार व व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी का निधनलखनऊ। पत्नी निशा चतुर्वेदी के निधन को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बृहस्पतिवार देर...

1857 की गदर पर आधारित होगा बेगम हजरत महल उर्दू ड्रामा

कलाकारों की मौजूदगी में हुआ पोस्टर लांच30 जुलाई को संत गाडगे प्रेक्षागृह मंचित होगा नाटक लखनऊ। अवध की मिट्टी में पैदा हुई एक शेरनी बेगम...