नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन की खबर आते ही लता मंगेशकर, अनिल कपूर और अजय देवगन सहित बॉलीवुड जगत के हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुःख व्यक्त किया। लेकिन वहीं बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया। अरुण जेटली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र काफी इमोशनल नजर आए।
ट्विटर पर धर्मेंद्र ने अरुण जेटली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में दोनों के बीच का प्रेम और स्नेह साफ तौर पर झलक रहा है। धर्मेंद्र ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘एक स्नेही, देखभाल करने वाला छोटा भाई जो राजनीति में मेरा अच्छा मार्गदर्शक था। आप बहुत याद आएंगे जेटली साहब।’