छापाकला के श्याम शर्मा को मिलेगा अधिसदस्यता सम्मान
लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी का 64वां स्थापना दिवस 8 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर अकादमी द्वारा प्रदान किये जाने वाले सर्वोच्च सम्मान ‘अधिसदस्यता सम्मान’ से छापाकला विधा के नामचीन कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा, पटना को सम्मानित किया जाएगा। अकादमी परिसर लाल बारादरी भवन, कैसरबाग में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांकेलाल गौड़ अखिल भारतीय संरक्षक संस्कार भारती एवं विशिष्ट अतिथि सीताराम कश्यप पूर्व अध्यक्ष राज ललित कला अकादमी होंगे। सम्मान स्वरूप 51 हजार रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान महाकुंभ में प्रयागराज पर आधारित अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत 10 विजेताओं को 50 हजार रुपये, स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पंचम राज्य व्यावहारिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत कलाकारों को 20 हजार रुपये, स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह क्षेत्रीय प्रदर्शनी में पुरस्कृत 21 कलाकारों को 10 हजार रुपये, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।