लखनऊ। ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र की ओर से विकसित भारत के रंग कला के संग विषय पर एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं योजना संकाय में हुई। कार्यशाला का उद्घाटन वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना ने किया। कार्यशाला के विजेताओं की घोषणा दो अक्तूबर तक की जाएगी। सभी कलाकारों ने डिजिटल क्रांति, यूपीआई, आधार, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 एवं मेक इन इंडिया जैसे विषयों पर चित्र बनाए । वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आपकी ये रचनाएं दिखाती हैं कि कला में कितनी ताकत होती है। कला न केवल भावनाओं को व्यक्त करती है, बल्कि समाज में बदलाव लाने का भी माध्यम बनती है। आप सभी ने अपनी कला के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है कि वे भी विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। लोकप्रिय लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं नवभारत के निर्माण की सोच को नई ऊर्जा प्रदान करती हैं और युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध कराती हैं। पद्मश्री विद्या बिंदु ने कहा कि कला मनुष्य को मनुष्य बनाती है इसलिए कला के प्रति समाज का रुझान होना चाहिए। इस अवसर पर आयोजक ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय सचिव डॉ देवेंद्र त्रिपाठी, पूर्व कुलपति भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय डॉ. पूर्णिमा पांडेय, राज्य ललित कला अकादमी उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र, प्रो. कुमकुम धर समेत अन्य मौजूद रहे।
एक हजार से अधिक कलाकार शामिल
प्रतिभागियों ने विकसित भारत विषय पर अपनी सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता और रंगों के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत की। कार्यशाला में सैकड़ों स्वतंत्र कलाकारों के साथ-साथ कला एवं शिल्प महाविद्यालय, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, गोयल इंस्टीट्यूट, टेक्नो इंस्टीट्यूट, नवयुग कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा केंद्रीय विद्यालय अलीगंज, रामाधीन इंटर कॉलेज, वाणीप्रदा विद्यालय, चेतना संस्थान, सीएमएस अलीगंज, के विद्यालयों के 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला के दौरान ललित कला अकादमी द्वारा स्वतंत्र चित्रकारों एवं छात्रों को कैनवस, रंग और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को ड्राइंग शीट व कलर दिए गए। चित्रकला कार्यशाला में पुरस्कार तीन श्रेणियां में दिए जाएंगे । स्वतंत्र कलाकार श्रेणी प्रथम पुरस्कार : 1,00,000 द्वितीय पुरस्कार : 50,000 तृतीय पुरस्कार : 25,000 -कॉलेज छात्र-छात्रा श्रेणी प्रथम पुरस्कार : 25,000 द्वितीय पुरस्कार : 15,000 तृतीय पुरस्कार : 10,000 -स्कूल छात्र-छात्रा श्रेणी प्रथम पुरस्कार : 10,000 द्वितीय पुरस्कार : 5,000 तृतीय पुरस्कार : 2,500 सांत्वना पुरस्कार : 1,000।