आरोही इंटरटेनमेंट की शानदार प्रस्तुति
लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कालोनी के स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या पर मंगलवार को अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा ,रणवीर सिंह, हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या कला, संस्कृति और संगीत से सजी एक अनुपम संध्या में रु कू माई कोटा… ढाले ढाले… पर्वतीय सांग पर आशिनी गुरुग और वरौनिका ने नृत्य कर दर्शको मंत्रमुग्ध किया। तत्पश्चात आरोही इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुति में आॅगेर्नाइजर एवं मुख्य गायक संजय श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। धीरेझ्रधीरे से मेरी जिंदगी में आना…चुरा लिया है तुमने जो दिल को सांग संजय एवं कोमल की जुगलबंदी ने श्रोताओं का दिल जीता। मनमोहक प्रस्तुति के बाद शांभवी ने माई भवानी…नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक पंडाल से दर्शको का भक्ति भाव से विभोर कर दिया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के रोली सिंह चौहान,मोनालिसा, मनोज सिंह चौहान, रोली जयसवाल आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।
झूलों से सजा हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन स्थल जनता के आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्मृति उपवन में चल रहे महोत्सव में फन जोन और फूड जोन अपनी पूरी रौनक में आ गए है। फन जोन में झूलों की आकर्षक रेंज में नाव झूला, ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस, भूत गुफा, टोरा- टोरा, ट्वाय ट्रेन, रेंजर, ट्वाय कार, ट्वाय जीप, ट्वाय हेलीकॉप्टर, ग्राइंड बेल व कोस्टर झूला शामिल है। फूड जोन में पास्ता, पिज्जा, चाउमीन, मंचूरियन सहित लगभग एक दर्जन चटपटे आइटम मौजूद हैं। इसके अलावा फास्टफूड चिली पनीर, नूडल्स, मक्के दी रोटी सरसों के साग के साथ चाय व मोमोज उपलब्ध हैं। राजस्थानी फूड स्टाल पर आलू प्याज कचोरी, मूंगदाल कचोरी, मावा कचोरी, दही बड़ा के स्वाद का लुत्फ लोग ले रहे है।





