लखनऊ। कन्नौज के तहसीलदार को भाजपा के स्थानीय सांसद द्वारा कथित रूप से पीटे जाने की घटना ने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर दोषियों को सजा न देने और चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया है।
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सत्ता पक्ष का सांसद एक दलित अधिकारी को मारे या उनका कार्यकर्ता किसी डॉक्टर को तब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है न ही विपक्ष के नेताओं के बारे में फर्जी खबर फैलानेवालों के खिलाफ। वहीं आईएएस व आईपीएस की आपसी छींटाकशी को लेकर भी सरकार सुविधाजनक चुप्पी साधे है’।