दिग्गज संगीतकार एआर रहमान के हालिया बयान पर अब भजन गायक और सिंगर अनूप जलोटा की प्रतिक्रिया सामने आई है। जलोटा ने कहा है कि वह रहमान के इस आकलन से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। एक वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने रहमान को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने विचारों पर दोबारा मंथन करना चाहिए।
अनूप जलोटा ने कहा कि एआर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ खूब काम किया, बल्कि नाम और पहचान भी बनाई। जलोटा के अनुसार, अगर रहमान को यह लगता है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें इस धारणा पर खुद ही पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कन्वर्ज़न के बाद रहमान को भरपूर काम मिला, ऐसे में यह मानना सही नहीं है कि आज उन्हें किसी धार्मिक पहचान के कारण अवसर नहीं दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि एआर रहमान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले करीब आठ वर्षों में सत्ता में आए बदलाव के बाद फैसले ऐसे लोगों के हाथ में चले गए हैं, जो क्रिएटिव नहीं हैं। उन्होंने यह संकेत भी दिया था कि कहीं न कहीं इस स्थिति में सांप्रदायिक पहलू भी हो सकता है। रहमान ने यह भी बताया था कि उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए पहले बुक किया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह पांच अन्य संगीतकारों को काम दे दिया गया। एआर रहमान के इस बयान के बाद फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में इसे लेकर बहस छिड़ गई है और अलग-अलग कलाकार अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।





