भंडारे का आयोजन किया गया
लखनऊ। बाबूगंज स्थित भुइयन देवी मन्दिर वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। मंदिर व्यवस्थापक मनोज सिंह पुजारी बाबा ने बताया कि इस बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को भव्य से आयोजित किया गया जिसमें भजन गायक राम प्रसाद लख्खा ने मध्य रात्रि का माँ का जागरण पर भजन प्रस्तुत करने के साथ माता को चौकी, दुर्गा सप्तशती पाठ, शंकर जी की झांकी, हनुमाजी की झांकी के साथ दूसरे दिन भंडरा का आयोजन किया गया दूसरे दिन बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी, सब्जी, छोला, खीर, दही बड़ा, बूंदी प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर अनुराग साहू, राज कुमार वर्मा, मुन्ना, हिमांशु पटेल, सुषमा वर्मा, शरद तिवारी, डॉ संदीप अग्रवाल, अश्वनी कश्यम, आशीष अग्रवाल, डॉ आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।