बोलीं- हम हैं नए विक्रम बेताल
नई दिल्ली। मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से नहीं डरते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हैं। फैन्स को ये जोड़ी बेहद पसंद आती है। इसलिए उनकी तस्वीर का ट्रेंड होना लाजिमी है। ये दोनों ही फैन्स को कपल गोल्स देते आ रहे हैं। अंकिता कोंवर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ उनके पति मिलिंद भी हैं। ये तस्वीर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। जहां कुछ लोगों को ये तस्वीर पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में अंकिता और मिलिंद पूल में एन्जॉय कर रहे हैं। अंकिता को मिलिंद ने अपने कंधे पर बैठाया हुआ है। फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- #somdeva ‘मिलिए नए विक्रम बेताल की जोड़ी से’। इस तस्वीर में अंकिता और मिलंद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों ने पूल में तस्वीर शेयर की हो। इससे पहले भी अंकिता टू-पीस पहने पूल में नजर आई थीं।