मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर अपने तीन दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में पहली बार एक पीरियड ड्रामा तख्त में ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रहे हैं और वह इसके लिए बेहद उत्सुक भी हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार, करण जौहर के निर्देशन में बन रही तख्त में अनिल कपूर शाहजहां की भूमिका निभाएंगे।
ऐतिहासिक किरदार में नजर आउंगा
अनिल ने बताया पहली बार मैं ऐतिहासिक किरदार में नजर आउंगा। एक कलाकार के लिए यह कई भावनाओं का समागम होगा। मैं इसके लिए उत्सुक हूं। जब तक यह कर न लूं, तब तक मैं नहीं बता सकता कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं। मुगल काल की पृष्ठभूमि में बन रही यह फिल्म दो योद्धा भाइयों की कहानी बताएगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर आदि हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।