back to top

अनामिका मामला : सरगना समेत शिक्षा विभाग के तीन कर्मी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीम ने अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर शिक्षा विभाग के सरगना सहित तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कुंवरपुर खास, फर्रुखाबाद में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ राज उर्फ सुशील उर्फ गुरुजी निवासी नगला खराव, थाना भोगांव, जनपद मैनपुरी, जिला समन्वयक अधिकारी के पद पर बेसिक शिक्षा कार्यालय, जौनपुर में तैनात आनन्द निवासी 168 एफ गौरीशंकर वाटिका वाजिदपुर दक्षिणी, थाना लाईन बाजार, जौनपुर व हरदोई के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात रामनाथ निवासी ग्राम लिधिया, थाना मैंगलगंज जनपद खीरी शामिल हैं।

प्रकरण की जाँच सरकार ने एसटीएफ को दी

इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक लाइसेंसी पिस्टल 7.65 एमएम, 7 कारतूस व 1180 रुपये बरामद हुए हैं। दरअसल, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कूटरचित शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से चयनित होकर जनपद प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, बागपत, कासगंज, सहारनपुर, अम्बेडकर नगर व अलीगढ़ से वेतन व मानदेय लेने के प्रकरण की जाँच सरकार ने एसटीएफ को दी है।

इस मामले में एसटीएफ की कई टीमें जांच में जुटीं। अनामिका शुक्ला निवासी ग्राम भुलईहीह, पोस्ट कमरांवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ने शिक्षा विभाग में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक पद हेतु वर्ष 2017 में जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर, मिजार्पुर, बस्ती, लखनऊ से आवेदन किया था, जिसमें सुल्तानुपर, जौनपुर व लखनऊ से काउन्सिलिंग हेतु काल आयी थी, किंतु स्वास्थ्य ठीक न होने कारण वह कहीं भी प्रतिभाग नहीं कर सकीं।

अनामिका शुक्ला ने 11 जून 2020 को दर्ज कराया केस

इसके बाद उसके शैक्षणिक दस्तावेजों का दुरुपयोग कर विभिन्न जनपदों में अनामिका शुक्ला नाम से फर्जी तरीके से चयनित होकर वेतन व मानदेय लिया जा रहा था। अनामिका शुक्ला ने 11 जून 2020 को कोतवाली नगर जनपद गोंडा में धारा 419/420/467/468/471/474 के तहत केस दर्ज कराया गया। जांच के दौरान ही कासगंज में धारा 420/467/468/471 से संबंधित अभियुक्ता प्रिया निवासी रजपालपुर थाना कायमगंज फतेहगढ़ की गिरफ्तारी के बाद राज उर्फ पुष्पेन्द्र नाम का व्यक्ति प्रकाश में आया।

इसके बाद 11 जून 2020 को थाना सोरो जनपद कासगंज पुलिस ने अभियुक्त जसवन्त सिंह को गिरफ्तार किया, जो विभव कुमार के नाम से प्रधानाध्यापक के पद पर प्रा.वि. रामपुर, बरौली जनपद कन्नौज में नियुक्त था। थाना पाली जनपद अलीगढ़ में गिरफ्तार अभियुक्ता बबली ने भी बताया कि अभियुक्त राज उर्फ पुष्पेन्द्र जाटव उर्फ गुरुजी उर्फ सुशील उर्फ नीतू व उसके भाई के माध्यम से अनामिका शुक्ला नाम के फर्जी शैक्षिक दस्तावेज प्राप्त कर तीन लाख रुपये में कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, बिजौली जनपद अलीगढ़ में नियुक्त करवाया था।

पुष्पेन्द्र को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया

अभियुक्त पुष्पेन्द्र जाटव उर्फ गुरुजी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने सुरागरसी की तो पता चला कि अभियुक्त पुष्पेन्द्र गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलने सोमवार को लखनऊ स्थित न्यू हाई कोर्ट बिल्डिंग के पीछे शहीद पथ पर पुल के नीचे आने वाला है। इस सूृचना पर पुष्पेन्द्र को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र जाटव ने बताया कि वह सुशील के नाम से फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक के पद पर कुंवरपुर खास जनपद फर्रुखाबाद में नियुक्त है। वह 2010 में रामनाथ प्रधान लिपिक के सम्पर्क में आया था। उसने अंजली नाम की महिला की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रामनाथ के सहयोग से नियुक्ति करवायी थी।

वार्डन के पद पर भी करवाया नियुक्त

इसके बाद अंजली की समयावधि पूर्ण होने पर उसे वार्डन के पद पर भी नियुक्त करवाया और अपने भाई जसवंत को विभव कुमार के नाम से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जनपद कन्नौज में नियुक्त करवाया था। रामनाथ व आनन्द के माध्यम से ही जौनपुर में दीप्ति निवासी नई बस्ती कायमगंज फर्रुखाबाद को कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर रामबेटी निवासी हसनापुर भोगांव मैनपुरी की नियुक्ति भी करवायी थी, जो वर्तमान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डिहिया जनपद जौनपुर में नियुक्त है।

उसने बताया कि उसके साथ पकडे गये रामनाथ के माध्यम से ही आनन्द से उसकी मुलाकात हुई थी, जो जौनपुर में जिला समन्वय अधिकारी के पद पर नियुक्त है तथा उसकी पत्नी श्रीमती शोभा तिवारी जिला समनव्यक बालिका शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान जौनपुर में नियुक्त है।

जौनपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र व शैक्षिक दस्तावेज आनन्द सिंह की अभिरक्षा में रहते हैं, जिनके सहयोग से काउंसलिंग में प्रतिभाग न करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी कर आनन्द सिंह द्वारा श्रीमती अनामिका शुक्ला के शैक्षिक दस्तावेजों की प्रति वर्ष 2019 में उसे प्राप्त करायी गयी।

RELATED ARTICLES

कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

ट्रोना (अमेरिका)। अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट ‘थंडरबर्ड्स’ दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि...

टोल संग्रह की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली एक साल में पूरे देश में शुरू हो जाएगी: गडकरी

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टोल संग्रह की मौजूदा प्रणाली एक साल के भीतर समाप्त हो...

3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी ने भव्यता और देशभक्ति के साथ मनाया नेवी दिवस

लखनऊ। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ ने बोट पूल में भारतीय नौसेना के साहस, समर्पण और समुद्री उत्कृष्टता को नमन करते हुए नेवी...

सनातन समागम में गोमती आरती संग भजन संध्या

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 145वी गोमती महाआरती व सनातन समागम का आयोजन नशा व अपराध मुक्त प्रदेश दीपदान संकल्प रामायण, गीता ग्रंथो के साथ शरीर विज्ञान प्रतियोगिता...

दो देशों की सांस्कृतिक संगम की प्रदर्शनी 7 से

भारतीय लघुचित्रों की रंग-संरचनालखनऊ। भारत और रूस की कला परंपराएं भाव, आध्यात्मिकता और प्रकृति-प्रेम की साझा दृष्टि से जुड़ी हैं। भारतीय लघुचित्रों की रंग-संरचना...

आकर्षण का केंद्र रही राधाकृष्ण की झांकी, खेली फूलों की होली

पूणार्हुति और भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन सनातन परंपरा में व्यक्ति नहीं, विश्व का कल्याण सर्वोपरि : पं. गोविंद मिश्रा लखनऊ। हरि की...

छाप तिलक सब छीनी… की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांधा

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में पंजाबी डांस एवं घूमर नृत्य का अद्भुत संगमलखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर...

पांचवें भारत हस्तशिल्प महोत्सव का शुभारंभ आज से

महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय छवि की झलकस्टार नाइट, रॉक बैंड, कॉमेडी नाइट का जलवा28 राज्यों के उत्पाद सहित अनेकों स्टॉल लखनऊ। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित देश...

मनकामेश्वर उपवन घाट पर हुई गोमती आरती

घाट भक्तिमय और अलौकिक ऊर्जा से भर उठालखनऊ। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अति पावन अवसर पर, मनकामेश्वर सेवा गोमती के तत्वावधान में, मनकामेश्वर उपवन घाट...