मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की अनाम फिल्म की शूटिंग यहां 10 मई को शुरू होगी। इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जबकि निर्देशन रूमी जाफरी करेंगे।
यह पहली बार है जब बच्चन और इमरान एक फिल्म में साथ
यह पहली बार है जब बच्चन और इमरान एक फिल्म में साथ काम करेंगे। पंडित ने एक बयान में बताया, हम 10 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। बच्चन और इमरान को पहली बार पर्दे पर देखने को लेकर आशान्वित हूं। फिल्म का विषय देखते हुए, मुझे यकीन है कि हमारे हाथों में एक विजेता फिल्म है। फिल्म 21 फरवरी 2020 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।