मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म गुडबाय का निर्देशन विकास बहल करेंगे और इसका निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स तथा रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा। यजमाना (कन्नड़), गीता गोविंद (तेलुगू) और देवदास (तेलुगू) जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी मंदाना ने गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।
निर्माताओं के अनुसार, अमिताभ बच्चन रविवार से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर ने एक बयान में कहा, यह एक ऐसी कहानी है, जिससे हरेक परिवार जुड़ाव महसूस करेगा। मैं इस खूबसूरत फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं और रश्मिका मंदाना को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं। वहीं, रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा मंदाना के साथ करना गर्व की बात है।