वाशिंगटन। खतरनाक महामारियों को एक देश से दूसरे देश में फैलने से रोकने या नियंत्रित करने के मामले में देशों की क्षमता में सुधार के इरादे से अमेरिकी सरकार स्वाभाविक या दुर्घटनावश फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम, उनकी पहचान तथा उनके प्रसार को रोकने के उपाय करने के लिये अपनी तरह की पहली रणनीति लेकर आयी है।
बृहस्पतिवार को इस वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा रणनीति
बृहस्पतिवार को इस वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा रणनीति का खुलासा किया गया। व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रशासन विभिन्न संघीय विभागों, एजेंसियों और वित्त संस्थाओं की ताकत का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये एक संपूर्ण दृष्टिकोण को अपनायेगा। व्हाइट हाउस की ओर से रणनीति जारी करने के बाद एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, राष्ट्रीय सुरक्षा की आधारशिला के रूप में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति विशेष रूप से जैविक खतरों और महामारियों से निपटने की पहचान करती है।
संक्रामक रोग और महामारी जैसे
संक्रामक रोग और महामारी जैसे जैविक खतरे अमेरिकी सरकार के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित प्राथमिकता से जुड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि यह रणनीति तीन अंतरसंबंधित लक्ष्यों पर फोकस करती है सहयोगी देश की वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा क्षमता को मजबूती देना, वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना और वैश्विक स्वास्थ्य खतरों के खिलाफ देश को तैयार करना। व्हाइट हाउस ने कहा कि संक्रामक रोगों को महामारी के रूप में दूसरे देशों के बीच फैलने से रोकने तथा उनके नियंत्रण के लिये अमेरिका सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।