एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी हुए सम्मानित, हुई रंगारंग प्रस्तुति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपनी नियमित गतिविधि के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन प्रस्तुतिपरक कार्यशालाओं का आयोजन 1 जून से 30 जून तक आयोजित की गईं। इस वर्ष प्रथम बार कथक नृत्य के साथ साथ शास्त्रीय गायन, तबला वादन, लोक गीत गायन, ढोलक वादन की कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया। इन सभी कार्यशालाओं में बढ़-चढ़ कर लगभग सभी उमर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें 06 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इन कार्यशालाओं में तैयार प्रस्तुतियों का मंचन कार्यशालाओं की समाप्ति के उपरांत 30 जून को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया। इन कार्यशालाओं में शास्त्रीय गायन में 34 प्रतिभाग, तबला वादन में 10 प्रतिभागी, लोक गायन में 42 प्रतिभागी, ढोलक वादन में 32 प्रतिभागी, कथक नृत्य में 160 प्रतिभागी सम्मानित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री डॉ. विद्या विंदू सिंह, मुख्य अतिथि जेपी सिंह, सलाहकार, पर्यटन एवं संस्कृति, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कथक नृत्यांगना डॉ. पूर्णिमा पांडे तथा ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। निदेशक, संगीत नाटक अकादमी ने सभी का धन्यवाद दिया। प्रेक्षागृह में उपस्थित जन समूह ने कार्यशालाओं एवं प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की गई।