नयी दिल्ली। सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ आठ से 12 फरवरी को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात फरवरी को बोली लगा पाएंगे। अल्पेक्स ने आईपीओ से प्राप्त राशि में से अपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को उन्नत तथा उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, 12.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसके सौर मॉड्यूल के एल्यूमीनियम फ्रेम के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा। बाकी 20.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष कॉर्पाेरेट खर्चों के लिए किया जाएगा।