त्रिवेणीनगर राम कथा का समापन
लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के समापन दिवस पर कथा व्यास भाईश्री दिलीप शुक्ल ने कहा कि युग-युगान्तर के बाद आज भी यदि आदर्श समाज की परिकल्पना की जाती है तो वह मात्र रामराज्य। जिसका आधार सभी का परस्पर प्रेम एवं स्वधर्म (अपने धर्म) का अनुसरण शास्त्रों के अनुसार। सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती, ‘रामराज्य’ में दैहिक, दैविक और भौतिक ताप किसी को नहीं व्यापते। इस अवसर पर देव मिश्रा मुन्ना मिश्रा (पार्षद), अनिल अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, श्रवण जायसवाल, अशोक दीक्षित, विजय मिश्र व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।