माघ मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी कराई जायें : मुख्य सचिव

  • कोविड प्रोटोकाॅल के मद्देनज़र की जायें सभी जरूरी व्यवस्थाएं

  • कल्पवासियों के लिए स्वच्छता व सुरक्षा के हों पुख्ता इंतेज़ाम

  • अविरल और निर्मल गंगाजल देने के लिए पूरे किये जायें सभी उपाय

  • आरके तिवारी ने की माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि माघ मेले की सभी तैयारियों को सभी संबंधित विभाग समय से पूरा करें और जिन कार्योें की स्वीकृति लेनी हो, उस विषय की कार्ययोजना के साथ सम्यक प्रस्ताव तुरंत उपलब्ध करायें। उन्होंने प्रमुख सचिव, आवास को इस संबंध में एक परिपत्र सभी संबंधित विभागों को भेजने को कहा।

मुख्य सचिव ने प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए कोविड प्रोटोकाॅल के मद्देनज़र सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जायें। स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा आदि के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जायें। कल्पवासियों को गंगा का अविरल और निर्मल जल दिलाने के लिए भी समय से सभी जरूरी उपाय अभी से सुनिश्चित कर लिये जायें।

तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र जिला प्रशासन धार्मिक एवं कल्पवासी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बात कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन आदि के बारे में जागरूक करें और कल्पवास के लिए आने वाले लोगों को जागरूक करने में उनका सहयोग लें। उन्होंने कहा कि कोविड के मद्देनज़र पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जानी हैं।

उन्होंने बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, सिंचाइ्र्र, पर्यावरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल निगम, गृह, पर्यटन सहित संबंधित विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना सहित सम्यक प्रस्ताव तुरंत भेजे और माघ मेले के लिए सभी जरूरी कार्यों को समय से शुरू कराकर मेला शुरू होने से पहले उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरा कराने के निर्देश दिये।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी प्रयागराज ने माघ मेले के लिए की जा रही तैयारियों से बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जायेंगी और इसमें पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरती जायेगी। धार्मिक संस्थाओं से लगातार संपर्क में रहकर वार्ता की जा रही है और उनका पूरा सहयोग लिया जायेगा।

जिलाधिकारी प्रयागराज ने बताया कि इस बार 538.34 हेक्टेयर में माघ मेला प्रस्तावित है, जिसमें 04 सेक्टर होंगे। मुख्य स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसन्त पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 11 मार्च, 2021 को महा शिवरात्रि का है।

मेले में लोक निर्माण विभाग द्वारा पान्टून ब्रिज, चेकर्ड प्लेट पाथवे, साइनेज का कार्य, जल निगम द्वारा पेयजल व ड्रेनेज सम्बन्धी कार्य, पाॅवर कारपोरेशन द्वारा सबस्टेशन, विद्युत लाइनों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स व माघ मेले के शिविरों में विद्युत कनेक्शन आदि के कार्य, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं हाॅस्पिटल्स, डाॅक्टर्स एण्ड पैरामेडिकल की तैनाती, एम्बुलेन्स की व्यवस्था व सैनीटेशन के समस्त कार्य सिंचाई विभाग द्वारा रिवर ड्रेजिंग एवं जेटी का निर्माण तथा गंगा पाॅल्यूशन कन्ट्रोल यूनिट द्वारा सीवर की टेपिंग, एसटीपी आदि के कार्य किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आया अमेरिका का सैन्य विमान, अमृतसर हवाई अड्डे पर हुई लैंडिंग

अमृतसर। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।...

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले पीएम मोदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम...

गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा, इसे अपने अधीन...

Latest Articles