बिजली कर्मियों के आंदोलन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी : मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित प्रदेशव्यापी आंदोलन से निपटने के लिए सभी ज़रूरी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गये हैं।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनज़र प्रदेश में विद्यु आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती, क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों का चिन्हीकरण व उसके अनुसार सुरक्षा बल की तैनाती, कंट्रोल रूम की स्थापना व उसमें चौबीस घण्टे कार्मिकों की तैनाती, ज़रूरी मशीनरी और उपकरणों की उपलब्धता आदि की विस्तार से समीक्षा की गयी।

तिवारी ने बताया कि अगर बिजली कर्मी कार्य बहिष्कार करते हैं तो वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती का प्लान तैयार है। सभी जिलों में क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों चिन्हीकरण कर लिया गया है और उसके अनुसार जरूरी स्टाॅफ एवं सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता से संवाद बनाये रखेंगे और आंदोलन के कारण जन सामान्य को किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी नही होने देंगे। शासन सामान्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये गये हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी विद्युत कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जायेगी और सुचारू विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा जलापूर्ति, संचार माध्यम हाॅस्पिटल, अन्य जरूरी व संवेदनशील व ज़रूरी सेवायें बाधित न हों, इसे सुनिश्चित कराने के सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं।

उन्होंने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लगातार निगरानी के साथ-साथ वर्कशाॅप एवं स्टोर्स में दक्ष स्टाॅफ एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने और जरूरतों का आकलन कर ज़रूरी मशीनरी एवं उपकरणों आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, सचिव गृह सहित पाॅवर काॅरपोशन के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक के शुरुआत में मुख्य सचिव ने मंडल व जिलेवार की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं स्टाॅफ व सुरक्षा बलों की तैनाती आदि की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...