सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मेरठ में अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे एक पुलिस अधिकारी की भाषा और आचरण की कड़ी निंदा करते हुए से पुलिसकर्मियों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

मायावती ने रविवार को किए गए ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय हैं ना कि पाकिस्तानी। संशोधित नागरिकता कानूर्न सीएएी और एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ एसपी सिटी का उनके लिए साम्प्रदायिक भाषााटिप्पणी की प्रयोग करना अति निन्दनीय और दुर्भाज्ञपूर्ण है।

अपने दुसरे ट्वीट में मायावती ने मांग के तौर पर कहा, ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर उनको तुरन्त नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

वीडियो पर विवाद बढऩे के बाद अखिलेश नारायण सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि जिस गली का वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ अराजक तत्व ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान चले जाने की बात कही थी। वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मेरठ के पुलिस अधीक्षर्क नगरी अखिलेश नारायण सिंह के इस वीडियो पर उनकी तारीफ की है।

शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया सैल्यूट है मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को, पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे उपद्रवियों को करारा जवाब देने के लिए। अब कुछ तथाकथित प्रबुद्घों को अफसोस है कि भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले गद्दारों को पाकिस्तान जाने को क्यों कहा।

RELATED ARTICLES

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है...

रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक 22 हजार तक सस्ती, ग्राहकों को बड़ा फायदा

नयी दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने 22 सितंबर से अपनी 350 सीसी बाइक श्रृंखला की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा...

हीरो मोटोकॉर्प अपने विभिन्न मॉडल के दाम 15,743 रुपये तक घटाएगी

नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि वह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती का पूरा...