अली फजल ने मणिरत्नम-कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की शूटिंग पूरी की

नयी दिल्ली। फिल्म निर्माता मणिरत्नम की आगामी फिल्म ठग लाइफ की शूटिंग पूरी हो गई है। अभिनेता अली फजल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तमिल अभिनेता कमल हासन द्वारा निर्देशित ठग लाइफ अगले साल पांच जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फजल ने कहा कि मणिरत्नम जैसे दूरदर्शी निर्देशक के साथ काम करना सम्मान की बात है और वह इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि दर्शकों पर इसका जादू किस तरह चढ़ता है।

फजल (38) ने एक बयान में कहा, कमल हासन सर और इस असाधारण कलाकार दल के अन्य सदस्यों के साथ काम करने का अवसर कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। एक अभिनेता के रूप में पिछले दो महीने मेरे लिए परिवर्तनकारी रहे हैं….। उन्होंने कहा, मणि सर ने एक ऐसी दुनिया रची है जो बहुत दिलचस्प और समृद्ध है तथा मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म देश और विदेश के दर्शकों के लिए बहुत अधिक दिलचस्प है।

ठग लाइफ के लिए मणिरत्नम और कमल हासन 35 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार 1987 में आई फिल्म नायकन में साथ काम किया था। इस फिल्म में कलाकार तृषा कृष्णन, अभिरामी, नासिर, जोजू जॉर्ज, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी दिखाई देंगे।

RELATED ARTICLES

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक कांस्टेबल कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में...

भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी, दिल्ली में बोले रक्षामंत्री

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने...

Latest Articles