अल्बानिया ने टिकटॉक पर लगाया बैन, मामूली विवाद को लेकर सरकार का फैसला

तिराना (अल्बानिया). अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा टिकटॉक पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल के लिए बंद किए जाने की शनिवार को घोषणा की। अल्बानियाई अधिकारियों ने नवंबर के मध्य में टिकटॉक पर शुरू हुए झगड़े के बाद एक किशोर की दूसरे किशोर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 1,300 बैठक कीं।

प्रधानमंत्री एडी रामा ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक बैठक में कहा कि टिकटॉक सभी के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा… अल्बानिया गणराज्य में टिकटॉक उपलब्ध नहीं होगा। रामा ने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू होगा। वहीं, टिकटॉक ने चाकू घोंपने वाले किशोर के मामले पर अल्बानिया सरकार से तत्काल स्पष्ट जानकारी मुहैया कराने को कहा है।

कंपनी ने कहा कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अपराधी या पीड़ित का टिकटॉक अकाउंट था और कई रिपोर्ट ने वास्तव में पुष्टि की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं बल्कि किसी अन्य मंच पर साझा किए गए थे। स्थानीय शोधकर्ताओं के अनुसार देश में टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की...

भारत ने जीता महिला अंडर19 टी20 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

कुआलालंपुर। सलामी बल्लेबाज जी तृषा के शानदार अर्धशतक तथा आयुषी शुक्ला, सोनम यादव और पुरणिका सिसोदिया की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने रविवार को...

अपनी टीम चाहते हैं गौतम गंभीर लेकिन क्या ऐसा होगा, आइये जानें

मेलबर्न। बदलाव के दौर में नई टीम तैयार करना कभी आसान नहीं होता और विशेष कर तब जबकि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में...

Latest Articles