आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश का भाजपा सरकार पर निशाना

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट किया, आजकल आप देख रहे हैं कि किस तरह आवारा सांड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है? अखिलेश ने रैली में अचानक एक सांड के आ जाने का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा।

कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया

उन्होंने कहा, कल रैली में एक सांड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला। जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ। उन्होंने एक अन्य टवीट में कहा, 21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था लेकिन पिछले दो सालों में जनता पांच करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। अखिलेश ने कहा, अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है तो गऱीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा, यह बस वही जानते होंगे।

RELATED ARTICLES

अश्लील कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को लगाई फटकार, कहा-उनके दिमाग में कुछ गंदगी है

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के...

विरोध के बाद स्कूल पर लिखा गया 1965 के युद्ध नायक अब्दुल हमीद का नाम

गाजीपुर। सन् 1965 के युद्ध नायक अब्दुल हमीद के परिवार और अन्य लोगों के विरोध के बाद, गाजीपुर में शिक्षा अधिकारियों ने उनके पैतृक...

डेढ़ करोड़ बच्चों को दीं निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किए अपग्रेड

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सदन के पटल पर रखी सरकार की उपलब्धियां 1 हजार 565 विद्यालयों में आधुनिक अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित कर आदर्श विद्यालय विकसित...

Latest Articles